Site icon chattisgarhmint.com

तरड़ा गोठान में हैण्डलूम प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

संबलपुरी वस्त्रालय को मिलेगी मजबूती, ग्रामोद्योग विभाग दे रहा प्रशिक्षण

रायगढ़, 18 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव के विशेष मार्गदर्शन में आज रीपा तरड़ा गोठान परिसर में संबलपुरी वस्त्रालय को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामोद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के समग्र हाथकरघा विकास योजनान्तर्गत नवीन बुनाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया हैं।
ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित चार माह के इस प्रशिक्षण में 10 हैण्डलूम मशीन के माध्यम से 22 महिलाएं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होने से पहले 10 और हैण्डलूम मशीन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं बेहतर कार्य कर सके।
इस अवसर पर ग्रामोद्योग विभाग से श्री विपिन लालवानी, ग्रामोद्योग निरीक्षक श्री जानकी प्रसाद, सरपंच तरडा श्रीमती मायावती पटेल, गोठान अध्यक्ष श्री गुलाब राम पटेल, सचिव श्री अलेख शर्मा, गोठान नोडल श्री ऋषि पटेल, आजीविका नोडल श्रीमती जानकी साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Exit mobile version