Site icon chattisgarhmint.com

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु 15 सितम्बर तक मंगाये गये आवेदन

रायगढ़, 1 सितम्बर2023/ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 हेतु नामांकन/आवेदन योग्य बालक/बालिकाओं से 15 सितम्बर 2023 तक वेबसाईट https://awards.gov.inमें ऑनलाईन आवेदन मंगाये गये है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2024 हेतु प्रमुख बातें बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का किया गया कार्य, उक्त घटना दिनांक को बालक/बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो एवं घटना अंतिम तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। आवेदक को पूर्व में इस हेतु राष्ट्रीय बाल द्वारा पुरस्कृत नहीं होना चाहिए। संलग्न आवश्यक दस्तावेज के रूप में घटना की एफआईआर अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने जो इस बाबत प्रकाशित हुआ हो, उक्त घटना क्रम का कम से कम 250 शब्दों में घटना का विस्तृत विवरण सत्यापित प्रति सहित, जन्म संबंधी प्रमाण-पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेज, 2 पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटो ग्राफ्स, सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन-सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित (प्राचार्य/प्रधान पाठक, जिस स्कूल में बालक अध्ययनरत हो, पुलिस या अन्य विभाग), नामांकन/आवेदन 3 प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र के अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए होना चाहिए। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

Exit mobile version