Site icon chattisgarhmint.com

महिला से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

● मामले की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड

रायगढ़ । लैलूंगा पुलिस द्वारा कल दिनांक 11.09.2023 को थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी महिला की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को चंद घंटो के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

      जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला आवेदन देकर बतायी कि करीब तीन साल नोहर साय उसे डरा धमका कर उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया । उसी समय से आरोपी नोहर साय इसे बदनाम करने की धमकी देकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता आता रहा । एक माह पूर्व पीड़िता नोहर साय से परेशान होकर अपने मायके आ गई, जहां दिनांक 06.09.2023 की रात्रि आरोपी घर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया, उस समय लोकलॉज से महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी थी जो कल दिनांक 11.09.2023 को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी । मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये आरोपी मोहर साय भगत पिता घासीराम भगत के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दिया गया, आरोपी को पुलिस टीम ने ग्राम पोतरा, लैलूंगा में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

                 

Exit mobile version