Site icon chattisgarhmint.com

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कलेक्टर व एसपी

शहीद के परिजनों का शाल व श्रीफल देकर किया सम्मान

रायगढ़, 14 अगस्त 2023/स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी तथा उग्रवादी हमले में उनके साथ शहीद हुए उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और पुत्र अबीर त्रिपाठी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस मौके पर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की माता श्रीमती आशा त्रिपाठी व पिता श्री सुभाष त्रिपाठी को शाल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

Exit mobile version