सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी की आदेश के पालन में समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 10 बजे तहसील कार्यालय में एक साथ, एक स्थान पर उपस्थित होकर राजस्व संबंधी समस्त कार्यों का निष्पादन पिछले दो सप्ताह से कर रहे हैं। इसके अंतर्गत समस्त पटवारी लंबित न्यायालयीन प्रतिवेदन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संबंधी प्रतिवेदन एवं अभिलेख शुद्धता संबंधी कार्य तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों को पूरा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस साप्ताहिक समीक्षा बैठक से राजस्व कार्याें के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र होगा।
हर सप्ताह तहसील कार्यालयों में हो रही पटवारियों के कार्यों की समीक्षा
