Site icon chattisgarhmint.com

अधेड़ महिला की पति ने की डंडे से मारपीट कर हत्या, पति गिरफ्तार

                    रायगढ़ । कल दिनांक 31.08.2023 को थाना कापू में ग्राम बताती खालपारा में रहने वाली श्रीमती भजन कुवंर (45 साल) को उसके पति द्वारा डंडे से मारपीट कर हत्या की सूचना थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को स्थानीय रहवासियों से प्राप्त हुआ । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुये अपने स्टाफ के साथ तत्काल ग्राम बताती रवाना हुये । जहां मृतिका का रिस्तेदार एवं गांव का गौरीशंकर मंझवार (35 साल) द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि कल शाम इसे घटना की जानकारी हुई । कल शाम दिनांक 30.08.2023 को इसका चाचा महेश मंझवार (50 साल) उसकी पत्नी भजन कुवंर (45 साल) को बोला कि परिवार की भाभी नैहरी बाई खत्म हो गई है  जिसका क्रियाक्रम सोमवार को है, जिसके लिये लकडी, दोना  पत्तल अभी तक इकट्ठा नहीं किये हो और शराब पीकर इधर - उधर घुमा करती हो । इसी बात पर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और महेश मंझवार उसकी पत्नी से गाली गलौच करते हुये घर आंगन में पडे सराई लकडी के डंडा से उसकी पत्नी भजन कुवंर  को बेहद मार पीट किया जिससे आयी अंदरूनी चोट से श्रीमती भजन कुंवर फौत हो गई । थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया और आरोपी महेश मंझवार पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी महेश मंझवार की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे घटना में प्रयुक्त डंडे एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती की गई  है ।
Exit mobile version