मंडला (मप्र), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण में डूबे रहने का आरोप लगाया और कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आदिवासियों, दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करती है।.शाह ने मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।.