• Tue. Oct 14th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात

Bychattisgarhmint.com

Sep 6, 2023

गाजियाबाद जी20 शिखर सम्मेलन के लिए गाजियाबाद जिले के हिंडन सिविल हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए नागरिक और यातायात पुलिस के एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने बताया कि हवाई अड्डे से सटी ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और आसपास के गांवों के निवासियों को भी प्रतिनिधियों की आवाजाही के दौरान छत पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में छतों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि हिंडन सिविल हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा तक विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा की देखभाल के लिए नागरिक और यातायात पुलिस के 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।.उन्होंने कहा कि सात सितंबर की शाम से किसी भी भारी वाहन को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यह जी20 शिखर सम्मेलन के समापन तक लागू रहेगा।.

42 thoughts on “जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात”
  1. The using the bridge process is simple and the responsive team makes it even better. The dashboard gives a complete view of my holdings.

  2. I personally find that this platform exceeded my expectations with responsive team and stable performance. I moved funds across chains without a problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *