रायगढ़, 31 अगस्त 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त पंचायत पहल हेतु अंतर्विभागीय संवेदनीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पंचायत को टीबी मुक्त करने हेतु रणनीति बनाई गई एवं उसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सीईओ श्री यादव ने ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने हेतु निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रति दो माह के अंतराल में एक बार सरपंच एवं सचिव के मार्गदर्शन में संबंधित क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन द्वारा टीबी के लक्षण का डोर-टू-डोर सर्वे किए जाएंगे, उसमें पाए गए संदेहास्पद टीबी मरीज को संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा वाहन की व्यवस्था करके टीबी जांच केंद्र तक पहुंचाएंगे।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ.रितु कश्यप, श्री सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक, श्री सुनील यादव पीएमडीटी समन्वयक, श्री दीपक गिरी गोस्वामी पीपीएम समन्वयक, श्री अभिषेक मिश्रा एसएसए, श्री गोपाल साहू स्टैटिकल असिस्टेंट, श्री सुमन पॉल द यूनियन टीम लीडर, श्री अनिल शाहा एवं श्री जैदेव निषाद उपस्थित रहे ।