• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया स्टेडियम जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण

Bychattisgarhmint.com

Aug 26, 2023

आकार ले रहा विश्वस्तरीय मापदंड पर आधारित बैडमिंटन कोर्ट और बास्केटबॉल ग्राउंड

शहरवासियों को मिलेगी पूर्ण सुविधायुक्त जिम और स्विमिंग पूल
स्टेडियम में निर्माण कार्य तेजी से करने के दिए गए निर्देश
रायगढ़। शहर के बोईरदादर स्टेडियम में विश्व स्तरीय मापदंड पर आधारित बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल ग्राउंड, स्विमिंग पूल और जिम आकर ले रहा है। इससे एक ओर जहां शहर के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर अपने खेल में निखार ला सकेंगे, वही शहरवासियों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए जिम से एक्सरसाइज और स्विमिंग पूल से तैराकी की सुविधा मिलेगी।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने रायगढ़ स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करीब 2 करोड़ की लागत से जिंदल फाउंडेशन की सहयोग और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में चल रहे जीर्णोद्धर कार्यों का जायजा लिया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले जिम हाल का निरीक्षण किया। यहां एक्सरसाइज के लिए लग रहे मशीनों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान स्टेडियम प्रभारी श्री विजय चौहान ने बताया कि विश्वस्तरीय सर्व सुविधा युक्त जिम का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पूर्ण सुविधा युक्त वॉशरूम, चेंजिंग रूम की सुविधा भी महिलाओं एवं पुरुषों को मिलेगी। जिम में एक्सरसाइज से संबंधित सभी प्रकार के मशीनों के साथ और कार्डियो व एम एम ए मशीन की भी सुविधा मिलेगी। इसके बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बैडमिंटन हॉल का निरीक्षण किया। यहां भी विश्वस्तरीय वुडन मैट पर आधारित बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जो हाई मास्क लाइट से सुसज्जित रहेगा। इससे बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने और अपने खेल में निखार लाने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान बैडमिंटन कोर्ट को लेकर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कुछ तकनीकी सुझाव भी दिए। स्टेडियम प्रभारी श्री विजय चौहान ने बताया कि विश्वस्तरीय मापदंड पर आधारित दो बास्केटबॉल ग्राउंड निर्माण कराया जा रहा है, जो अंतिम चरण पर है। इसी तरह जीर्णोद्धार कार्य से तैराकी के लिए पूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित स्विमिंग पूल शहरवासियों को मिलेगी। सभी कार्यों का जायजा लेने के बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जीर्णोद्धार कार्यों में तेजी लाने और शहर के युवा, खिलाड़ियों और शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *