• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निदेशक श्रीमती रंजीता रश्मि पहुंची तमनार के रीपा गौठान, समूह की महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

Bychattisgarhmint.com

Aug 24, 2023

गौठान में संचालित आजीविका गतिविधियों की सराहना

शासन की योजनाओं से जीवन में आये बदलाव पर ग्रामीणों से की चर्चा

जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न कार्यों का किया अवलोकन

रायगढ़, 23 अगस्त 2023/ जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती रंजीता रश्मि रायगढ़ प्रवास के दूसरे दिन ग्राम पंचायत तमनार के रीपा गौठान पहुंची। यहां उन्होंने संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से मुलाकात करते हुए आजीविका गतिविधियों की सराहना। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
निदेशक रंजीता रश्मि ने महुआपाली में उद्यानिकी विभाग एवं नरेगा अभिसरण से स्वीकृत वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ग्राम पंचायत देवगढ़ में अमृत सरोवर और नरेगा से स्वीकृत कुआं कार्य को देखते हुए हितग्राही सहनीराम सिदार, मायाराम सिदार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योजना से उनके जीवन में आए परिवर्तन को जानने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे बदलाव को लेकर चर्चा की। निदेशक रंजीता रश्मि घरघोड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत झाडिय़ापाली में अमृत सरोवर और ग्राम पंचायत भालूमार में जल जीवन मिशन कार्य का अवलोकन किया। इसी तरह उन्होंने रायगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी में वन विभाग के मिनी चेक डैम तथा जुर्डा ग्राम पंचायत के मियाबाँकी प्रोजेक्ट को भी देखी।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, सीईओ जनपद पंचायत तमनार श्री वीरेन्द्र कुमार राय, अतिरिक्त जनपद सीईओ श्री मदन साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल किण्डो, एपीओ श्री राजेश शर्मा, जिला तकनीकी समन्वयक श्री आशुतोष श्रीवास्तव जिला प्रोग्रामर अभिषेक दण्डेकर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *