12 सितंबर , भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शणमुगारत्नम बृहस्पतिवार को सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कुछ ही दिन पहले उन्हें भारी बहुमत से राष्ट्र प्रमुख चुना गया था।.नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (66) ने एक सितंबर को 70.4 प्रतिशत (17,46,427 मत) हासिल किए जबकि उनके चीनी मूल के प्रतिद्वंद्वियों एनजी कोक सोंग और टैन किन लियान को क्रमश: 15.72 प्रतिशत और 13.88 प्रतिशत मत मिले थे। .