Site icon chattisgarhmint.com

रूस का चंद्रयान मिशन फेल, लूना 25 क्रैश हुआ

रूस का चन्द्रायान मिशन फैल हो चुका है , चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने से पहले क्रैश हो गया रूस का लूना 25, रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोमोस ने इस बात की पुष्टि की है,

रूस के द्वारा भेजा गया लूना 25 जो की चंद्रमा की दक्षिण ध्रुव में सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था, वो स्पेसक्राफ्ट सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान नियंत्रण से बाहर हो गया और क्रैश हो गया, रूस की एयर स्पेस एजेंसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण अपनी कक्षा में नही पहुंच पाया, रूस ने करीब चालीस वर्षो बाद चांद में अपना एयरस्पेस भेजा था जो की दक्षिणी ध्रुव में पहली बार रूस ने अपना चंद्रयान उतारा था जिसमे रूस को कामयाबी प्राप्त नहीं हुई

Exit mobile version