रायगढ़ । सड़क पर बैठे मवेशियों को चलते होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए लैलूंगा पुलिस ने सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम की पट्टी बांध रही है, ताकि पशुओं के साथ राहगीर भी सुरक्षित रहें और पशुओं के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए । इसी कड़ी में कल दिनांक 29/08/2023 को प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री अमन लखीसरानी, निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाना प्रभारी लैलूंगा अपने मातहत स्टाफ के साथ सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम की पट्टी लगाया गया ।
गौरतलब है कि सड़कों में बेसहारा मवेशियों के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । लैलूगा पुलिस द्वारा रहवासियों से अपील भी किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को खुले ना छोड़े, बांध कर रखें । मवेशियों के सड़क किनारे या बीचोबीच बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।