Site icon chattisgarhmint.com

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का पुरस्कार वितरण


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अगस्त 2023/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्तर में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अंतर्गत सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने विजेता खिलाड़ियों, आयोजकों, राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी सदस्यों, जोन प्रभारियों, प्रशिक्षण अधिकारियों एवं व्यवस्था से जुड़े फार्मासिस्ट एवं अन्य अधिकारियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य पुरषोत्तम साहू, जिला पंचायत रायगढ़ की सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, नगरपालिका सारंगढ़ की अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जनपद पंचायत की अध्यक्ष मंजू मालाकार, गोल्डी नायक, विष्णु चन्द्रा, राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी महेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version