Site icon chattisgarhmint.com

स्कूली बच्चों को किया जा रहा है डेंगू के प्रति जागरूक

निगम के टीम हर रोज स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को डेंगू से बचने की उपाय की देते हैं जानकारी

रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। हर रोज स्कूलों में जाकर छात्रों को डेंगू से बचने के लिए बरतने वाली सावधानी की जानकारियां दी जाती है।निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहर के स्कूलों में जाकर छात्रों को डेंगू के प्रति जागरुक किया जा रहा है। शनिवार को राजीव नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर छात्रों को डेंगू से बचाव नियंत्रण और लक्षण की जानकारी दी गई। इसी तरह शुक्रवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित शासकीय स्कूल में छात्रों को डेंगू फैलने संबंधित बातों और सावधानियां की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को घरों में साफ पानी के जमाव नहीं रखने, गमले, कुलर, फ्लावर पॉट, फ्रिज के पीछे, टायर अन्य जगह पर जमे पानी की नियमित सफाई करने, मच्छरदानी में ही सोने और फुल आस्तीन का कपड़ा पहनने की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों से अपने परिवार जनों को भी डेंगू के प्रति जागरूक करने की अपील भी की गई। सभी स्कूल के विद्यार्थी अपने और अपने घरों में जाकर डेंगू नियंत्रण और बचाव के सारे उपाय करने स्व घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षण की भी जानकारियां दी जा रही है एवं तेज बुखार या लक्षण होने पर स्वास्थ्य विभाग की मितानिन से संपर्क करने और त्वरित रूप में डेंगू किट से जांच कराने की बात भी कही गई। अभियान में स्कूल के स्टाफ को भी बच्चों को डेंगू बचाव से संबंधित जानकारियां देने की बातें कही गई।

Exit mobile version