35 लोगों पर 37500 जुर्माना किया गया
रायगढ़। कोतरा रोड स्थित आरोग्य सदन संस्थान के पार्किंग में पानी जमा हुआ था। इसमें डेंगू लार्वा पनप रहे थे। इसपर निगम के टीम ने संस्थान संचालक पर ₹25000 रुपए जुर्माना किया। सोमवार को कचरा इधर-उधर फेंकने और गंदगी करने वाले 35 लोगों पर 37500 रुपए जुर्माना किया गया।डेंगू नियंत्रण बचाव के लिए निगम प्रशासन द्वारा सुबह से रात तक कार्य किया जा रहा है। इसमें अब निगम प्रशासन द्वारा गंदगी फैलाने और पानी जमाव की स्थिति निर्मित होने पर सख्ती भी बरती जा रही है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी सफाई दरोगा को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने जल जमाव की स्थिति होने पर और गंदगी फैलाने पर जुर्माना करने के निर्देश सभी दिए हैं। रविवार कोतरा रोड स्थित आरोग्य सदन के पार्किंग में पानी जमा होने और इसमें मच्छर पनपने की जानकारी मिली थी। इसपर निगम के सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी, कमलेश मिश्रा, राम नारायण तिवारी, राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा द्वारा कार्रवाई की गई। आरोग्य केंद्र संचालक पर ₹25000 रुपए का जुर्माना किया गया। इस दौरान केंद्र संचालक को आसपास और पार्किंग में सफाई रखने और एंटी लार्वी दवा छिड़काव करने की समझाइस भी दी गई। आरोग्य सदन संचालक द्वारा चेक के माध्यम से जुर्माना राशि का भुगतान किया गया। इंदिरा नगर स्थित तीन कबाड़ी दुकान संचालक पर कार्रवाई की गई। एस के इंटरप्राइजेज के विरुद्ध 5000 हजार एवं दो अन्य कबाड़ी दुकान संचालकों पर 3000 और ₹500 जुर्माना किया गया। इसी तरह एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदी द्वारा गंदगी फैलाने वाले और सूखा गीला कचरा मिक्स करके देने वाले 20 लोगों के खिलाफ 100-100 रुपए जुर्माना और सफाई दरोगा द्वारा 11 लोगों पर₹2200 रुपए जुर्माना किए गए। इसतरह रविवार को 35 लोगों के खिलाफ 37500 जुर्माना किए गए। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने गंदगी फैलाने वाले के खिलाफ सख्ती से जुर्माना कार्रवाई करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए हैं।बुधवार 27 सितंबर को होगा महा सफाई अभियानलगातार हुई बारिश के कारण घरों के सामने गढ्ढों एवं खाली जगहों पर पानी भरने की स्थिति निर्मित हो गई है। डेंगू नियंत्रण बचाव के लिए इन जल जमाव में एंटी लार्वी दवा का छिड़काव के साथ मच्छर पनपने से बचने के लिए ऐसे गढ्ढों और जगह को जल रहित यानी पूर्ण रूप से सूखा ड्राई करने की जरूरत है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा दिनांक 27 सितंबर दिन बुधवार को शहर में सफाई महा अभियान चलाई जाएगी। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर के प्रत्येक नागरिकों को इस सफाई महा अभियान में शामिल होने और अपने घर और आसपास की सफाई रखने के साथ ही गढ्ढों और जल भरे जगहों को जल रहित सूखा करने की अपील की है।
Luxury333
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Linetogel
convert USDT BEP20 in Italy
Pasarantogel
Ziatogel
Anyswap
Koitoto
trade USDT in Lyon
almanya medyum
best paying online casino
AI for identifying new crypto gems
crypto arbitrage bot