Site icon chattisgarhmint.com

192 मकान किए गए लॉटरी से चयनित


रायगढ़। पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास के मोर मकान मोर आस के तहत निर्मित मकान का लाटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान प्राप्त आवेदनों में से 192 मकान चयनित किए गए।
कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में शहर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस के लिए लॉटरी निकल गई। इसमें साहेब रामनगर, कौहाकुंडा, मां विहार कॉलोनी, कृष्ण वाटिका, बड़े अतरमुड़ा, भगवानपुर में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रिक्त मकान के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली गई। इस दौरान 192 पात्र हितग्राहियों के लिए लाटरी पद्धति से मकान चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी हितग्राहियों को निगम प्रशासन द्वारा 22 सितंबर तक नियमानुसार राशि जमा करने के लिए पत्र प्रेषित किया जा रहा है। राशि जमा करने के उपरांत उन्हें नियम के अनुसार आवंटन एवं हस्तांतरण दिया जाएगा। गौरतलब हो की कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने हर महीने की 10 तारीख तक आवेदन जमा लेने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर आगामी माह के दावा आपत्ति प्रकाशन में शामिल किया जाएगा। निकाय की जॉच समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की जॉच उपरांत प्रत्येक माह के 15 तारीख (अवकाश को छोडकर) को 15 दिवस के लिये दावा आपत्ति प्रकाशन किया जावेगा, तथा दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदकों को लाटरी के माध्यम से मकान आबंटन की कार्यवाही की जावेगी। उक्त प्रक्रिया जब तक निर्मित/निर्माणाधीन मकानों का आबंटन पूर्ण नही हो जाता तब तक सतत् जारी रहेगा। शासन द्वारा समय-समय पर आबंटन के संबंध में जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त प्रक्रिया में निर्देशानुसार कार्यवाही मेें परिवर्तन किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजों में तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, परिवार का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अगस्त 2015 से पूर्व निकाय क्षेत्र में निवास का प्रमाण पत्र, दो फोटो आदि आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

Exit mobile version