विधायक, मेयर मी सी सदस्य पाषर्दगण एवं जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन

रायगढ़। अधोसंरचना मद एवं 15वें वित से शहर की 20 सड़कों का डामरीकृत मरम्मत एवं निर्माण होगा। शनिवार को विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, एम आई सी सदस्य पाषर्दगढ़ एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी सड़क मरम्मत निर्माण सहित सामुदायिक भवन और तीन सड़कों पर विद्युत पोल लगाने के कार्यों का भूमि पूजन किया।अधोसंरचना मद से शासन द्वारा शहर के सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 9 करोड रुपए जारी किए गए थे। इसी तरह अन्य अधोसंरचना मद से भी शासन ने शहर की विभिन्न सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य की स्वीकृति देते हुए राशि जारी किया था। इस पर पूर्व में निविदा निकाली गई थी, लेकिन बरसात लग जाने और बारिश होने के कारण डामरीकृत सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। बारिश बंद होने के बाद निगम अंतर्गत 20 सड़कों के मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। इसके लिए ठेकेदार कृष्णा बिल्डकॉन एवं रोहन अग्रवाल द्वारा गिट्टी और डामर मिक्स करने के प्लांट लगाने के साथ मशीन सड़कों पर लगाई गई है। विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य श्री संजय चौहान, पार्षद श्री फूलकुमारी भट्ट, श्री मुरारी भट्ट, श्री श्यामलाल साहू, श्रीमती रुक्मणी साहू, श्री विनोद महेश, श्री शाखा यादव, एल्डरमैन श्री वसीम खान सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति में डामरीकृत सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना से शुभारंभ किया गया। विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं की गई है, जो भी मांग की गई है, उसे राज्य शासन द्वारा पूर्ण की गई है। इसी का नतीजा है की आज 6 करोड़ 50 लख रुपए से ज्यादा के बीटी सड़क मरम्मत निर्माण कार्य सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण का कार्य शुरू हुए हैं। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि सड़क की मरम्मत और निर्माण से शहरवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे गली मोहल्ले सहित डामरीकृत मुख्य सड़कों का भी मरम्मत एवं निर्माण होगा। इसी तरह 10 लाख की लागत से सोनिया नगर में सामुदायिक भवन एवं करीब 33 लाख की लागत से शालिनी स्कूल गोवर्धनपुर सड़क पर, शालिनी स्कूल से कृषि महाविद्यालय सड़क एवं विजयपुर पेट्रोल टंकी से इंदिरा विहार चौक तक विद्युत पोल स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थापित किया जाएगा। इससे क्षेत्र को लोगों को सुविधा मिलेगी। शहर सरकार पूरे शहर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसे शहरवासियों के मांग के अनुरूप पूरा किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।25 लाख से बनेगा हमर क्लिनिकवार्ड क्रमांक 38 के लोगों को जल्द ही वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ तेंदूडीपा खेतपारा में 25 लाख रुपए की लागत से हमर क्लिनिक का निर्माण होगा। वार्ड पार्षद पुष्पा निरंजन साहु की उपस्थिति में उक्त कार्य का भी विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
Linetogel
shiokambing2
Danatoto
Luxury777
Pasarantogel
Koitoto
medyum almanya
online casino ontario
AI crypto trading success stories
quantitative crypto trading