भाजपा की नीति, रीति एवं पूर्व कलेक्टर, भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी से प्रभावित होकर किया भाजपा प्रवेश

रायगढ़:- रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम पटेल सोलंकी एवं दीपेश सोलंकी के नेतृत्व में रायगढ़ शहर के रेलवे बांग्लापारा, दरोगापारा जयराम कॉलोनी, वार्ड नंबर 18 स्टेशन चौक से 250 युवाओं ने रैली निकाल कर भाजपा की नीति रीति एवं पूर्व कलेक्टर, भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल व गुजरात राज्य के जूनागढ़ विधायक संजय करोड़िया के समक्ष भाजपा प्रवेश किया। विजय अग्रवाल एवं संजय करोडिया ने युवाओं को भगवा गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया। पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा ओपी चौधरी रायगढ़ के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास के जरिए वे
रायगढ़ को नई ऊंचाई ऊपर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 17 सितंबर को कमल फूल में बटन दबाकर ओपी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाए। रायगढ़ विधानसभा को एक नंबर बनाने के लिए एक नंबर के बटन में कमल फूल में दबाकर वोट देने की अपील की है। ओपी चौधरी ने राजनीति में सेवा करने के लिए कलेक्ट्री छोड़ी। कलेक्टर रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई। दंतेवाड़ा में नक्सलवाद का बेहतर समाधान दिया। नक्सली की गोली का जवाब उन्होंने पुस्तको से दिया
रायपुर में नालंदा परिसर में राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी का निर्माण कर
युवाओं के कैरियर गाइडेंस की उच्च स्तरीय व्यवस्था की।
रायपुर और जांजगीर चांपा में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने हजारों युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास किया। ओपी का मानना है की राजनीति में अच्छे लोगों के आने से विकास पर केंद्रित समाज का निर्माण हो सकेगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनते ही हम यह सुनिश्चित करेंगे की बिचौलियों और लूटने वालों को हटाकर विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो यहां के किसानों की जरूरत को पूरा कर सकती है ।केंद्र की हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को हर साल ₹6000 दे रही है। उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार आई जिसने लोकतंत्र को सही मायने में परिभाषा दी। अब देश की उन्नति व देशवासियों की भलाई के लिए सत्ता माध्यम बन रही है। देश-दुनिया में भारत का मान मोदी ने बढ़ाया। प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
गुजरात राज्य के जूनागढ़ विधायक संजय करोड़िया ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा पूरे विश्व में हो रही वही दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियो से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा हर व्यक्ति के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं का लाभ किसी न किसी रूप से पहुंच रहा है। भूपेश सरकार को लबरा सरकार बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने जो जनता से वादा किया था, उन्हें पूरा नहीं किया। केंद्र सरकार की योजनाओं को भी रोक कर रख दिया। राज्य के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ा रोड़ा हैं। शराबबंदी, बिजली बिल हाफ जैसे तमाम झूठे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आई थी पर अब जनता सच जान चुकी है। कार्यक्रम का संचालन मंजुल दीक्षित ने किया। 250 युवाओं को भाजपा में प्रवेश कराने में प्रमुख रूप से सुमित चौहान, मनीष साहू, अमर सोनी, विवेक शाह, अभिषेक चौधरी, अंकित, प्रियांशु, भारत,मनीष शुक्ला, पियुश् साहू अमन सोनकर,बाबू शुक्ला, उमा, चेतन डनसेना, मौलिक ठाकुर, अनूप शर्मा, लकी ठाकुर, रवि ठाकुर,वैभव तिवारी, आयुष मिश्रा, अविमेष दुबे का योगदान रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Luxury333
Pokerace99
Luxury333
Danatoto
Linetogel
Pasarantogel
Ziatogel
Koitoto
togelon
almanya medyum
top 10 online casinos ontario
AI for predicting crypto pumps
crypto trading neural networks
crypto pattern recognition software
barcatoto
empowering ambitious women
justlend defi
JustLend DAO
Inchiriere utilaje Ilfov
Porn
ufasnakes
consiliere psihologica Constanta
psihologie clinica Constanta
Totobet
kepritogel
dominobet
Thanks for sharing your expertise.
Wonderful content, I learned a lot today.
Great content, please keep posting more like this.
I never thought of it this way, thanks for sharing.
Really helpful post, I learned a lot from this.
Clear and precise, well written.
This post is very detailed and informative.
Thanks for sharing such valuable insights.
I found this article extremely helpful.
Ideal homes Portugal award winning team
fuck putin
Very useful post, thanks for the tips.
Ideal homes algarve head office