सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 दिसंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर विगत दिनों संयुक्त टीम ने बरमकेला तहसील के तीन अलग अलग स्थानों में कुल 762 बोरी ( 304.80) क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान को मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जब्त किया। इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर उमेश, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, नायब तहसीलदार बरमकेला मोहन साहू, खाद्य सहायक अधिकारी विद्यानन्द पटेल और मंडी अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
बरमकेला क्षेत्र में 304 क्विंटल अवैध भंडारित धान जप्त

Specifically looking for 7m.cn vn ma cao information? This site gets it right. Always reliable and easy to use. Give it a try at 7m.cn vn ma cao.