• Tue. Jan 27th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

राम कुर्रू में 51 कट्टी अवैध धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

Bychattisgarhmint.com

Dec 10, 2025

धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने प्रशासन की सतत निगरानी

वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी करने तथा कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

रायगढ़, 10 दिसम्बर 2025/ जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित करने तथा अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम खरसिया श्री प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम कुर्रू में निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान कंचन दास, पिता शीतल दास महंत के दुकान परिसर में अवैध रूप से संग्रहित 51 कट्टी धान पाए जाने पर मामला उजागर हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में धान के अवैध भंडारण, खरीद-फरोख्त एवं परिवहन पर सख्ती से नियंत्रण रखा जा रहा है और इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम श्री तिवारी ने व्यापारियों एवं किसानों से शासन द्वारा निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

One thought on “राम कुर्रू में 51 कट्टी अवैध धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई”
  1. 8dayvina, nghe quen quen ta? Hình như có thằng bạn hay chơi ở đây thì phải. Để thử vào xem có gì hay ho không đã. Có khi lại được giới thiệu vài kèo thơm. Give it a shot 8dayvina.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *