• Thu. Oct 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना: कुड़ेकेला में 67 बालिकाओं को मिली सायकल

Bychattisgarhmint.com

Oct 29, 2025


लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने किया सायकल वितरण

रायगढ़, 29 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत आज विकासखण्ड धरमजयगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेकेला में कक्षा नवमी की 67 बालिकाओं को सायकल प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने बालिकाओं को सायकल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांसद श्री राठिया ने कहा कि राज्य शासन की यह योजना बालिकाओं के शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सायकल से छात्राओं की विद्यालय तक पहुँच आसान होगी, जिससे उनकी नियमित उपस्थिति और अध्ययन में सुधार होगा। सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। सभी बालिकाओं ने सांसद श्री राठिया और शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
            इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, डीडीसी श्रीमती रजनी राठिया, बीडीसी श्रीमती रोहिणी पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री डोलनारायण पटेल, महामंत्री श्री दिलीप यादव, सरपंच श्रीमती गिजे बाई संतराम राठिया, उपसरपंच श्री अनिल साव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *