मुख्य अतिथि श्री चन्द्रदेव राय और श्रीमती पदमा मनहर ने किया सरसींवा तहसील का शिलान्यास, भारतरत्न राजीव गांधी के जन्मदिन पर कलेक्टोरेट सारंगढ़ में किया गया सद्भावना शपथ
नवीन तहसील सरसींवा में है 75 ग्राम और 22 पटवारी हल्का नंबर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बिलाईगढ़ विकासखंड के कस्बानुमा ग्राम सरसींवा अब नवीन तहसील बन गया है। साथ ही साथ अधिसूचना जारी होने के दिनांक से नगर पंचायत भी बन जाएगा। इस तहसील में कुल 75 ग्राम हैं, जिसमें 22 पटवारी हल्का नंबर, 47 ग्राम पंचायत, 74 आबाद ग्राम, 1 विरान ग्राम-करनापाली, 1 वन ग्राम-मण्डलपुर, मकबूजा रकबा 14502.045 हेक्टेयर, कुल गैर मकबूजा रकबा 3867.418 हेक्टेयर, कुल क्षेत्रफल 18379.463 हेक्टेयर, कुल खातेदार 23 हजार 795, कुल जनसंख्या 83 हजार 701 और 3 राजस्व निरीक्षक मंडल सरसींवा, बिलासपुर और गिरसा हैं। सरसींवा तहसील की सीमा पूर्व में सारंगढ़ से, पश्चिम में भटगांव से, उत्तर में जैजेपुर (जिला-सक्ती) से और दक्षिण में बसना (जिला महासमुंद) से जुड़ा हुआ है।