• Sat. Oct 18th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

रायगढ़ मुख्यालय समेत तहसीलों में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला फ्लैग मार्च

Bychattisgarhmint.com

Oct 17, 2023

रायगढ़ , आसन्न विधानसभा चुनाव जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रशासन व पुलिस की तैयारियां पूर्ण है । प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें आचार संहिता का पालन कराने की दिशा में सार्वजनिक स्थानों एवं शासकीय कार्यालय, भवनों में राजनैतिक दलों के पूर्व से लगे बैनर, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि हटाने की कार्यवाही अमल में लाई गई । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायगढ़ के मार्गदर्शन पर निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार प्रसार, प्रचार-सामाग्रियों एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.2023 के शाम जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में फ्लैग मार्च निकला गया । रायगढ़ शहर में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय, तहसीलदार रायगढ़ लोमेश मिरी, आर.आई. अमित सिंह, नगर कोतवाल शनिप रात्रे, प्रशांत राव आहेर, विजय चेलक, राम किंकर यादव के साथ प्रशासन की टीम व सुरक्षा बलों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई । आमजन चुनाव प्रभावित करने संबंधी किसी प्रकार की सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 एवं कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193299 पर किसी भी समय दे सकते हैं। वहीं घरघोड़ा नगर में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, तहसीलदार सहोदर राम साय, थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा के साथ थाना घरघोड़ा का स्टाफ एवं ग्राम कोटवारों द्वारा घरघोड़ा नगर में संकेतिक रूप से फ्लैग मार्च कर आमजन को निष्पक्ष रूप से निर्वाचन संपन्न कराए जाने का बोध कराया गया । जिला प्रशासन व पुलिस जिले में प्रभावशील आचार संहिता का पालन कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *