• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

वार्डो से कचरा डंप साइट खत्म करना होगा सभी का लक्ष्य-कमिश्नर चंद्रवंशी

Bychattisgarhmint.com

Oct 19, 2023

वार्डों की स्वच्छता के लिए लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी

रायगढ़। शहर की सड़कों व गली-मोहल्लों में कचरा डंप होने से यह गंदगी का परिचायक है। कचरा डंप साइट नहीं होने पर शहर स्वतः ही स्वच्छ दिखेगा। इसलिए कचरा डंप साइट का संपूर्ण रूप से खत्म करना ही सभी का लक्ष्य होना चाहिए।उक्त बातें कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक में कही। निगम के अंतर्गत सभी 48 वार्डों के लिए एक-एक अधिकारियांे व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संबंधित वार्डों की स्वच्छता संबंधित कार्यों की निगरानी रखेंगे। इसे लेकर ही गुरुवार की शाम निगम के सभाकक्ष में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही कि जिन भी वार्डों में जिस भी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, वे सप्ताह में दो दिन वार्डों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान सभी कर्मचारियों को वार्ड की सफाई की स्थिति, सफाई कर्मचारियों के कार्य के तरीके, कार्य के घंटे, डंप साइट की स्थिति, रिक्शा पहुंचने व स्वच्छता दीदियों के कार्यों की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। इस दौरान सभी वार्ड प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वार्ड की स्वच्छता व सफाई कार्य में लगे सुपरवाइजर व सफाई कमिर्यों के पर्फामेंस की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट भी देनी होगी। इसी तरह सफाई कार्य को और बेहतर करने की संबंधित सुझाव भी देने होंगे। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी अधिकारियों को वाहन व सफाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से समन्वय बनाकर अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था को बेहतर और एकदम संतुलित बनाने की बात कही। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, कार्यालय अधीक्षक श्री रामनारायण पटेल सहित सभी इंजीनियनर्स, स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक, सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। लाएं वार्ड के लोगों में जागरूकताकमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सूखा व गीला कचरा को अलग-अलग देने, स्वच्छता दीदियों को ही कचरा देने और कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने, व्यावसायिक क्षेत्रों व व्यापारिक संस्थान संचालकों को संस्थान से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में रखने संबंधित वार्ड के लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी सतत् रूप से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कार्य करना होगा। इस दौरान एकाउंटेंड श्री अजय वर्मा में व्यावसायिक क्षेत्रों में व्यापारियों को जागरूक करने वालिटिंयर नियुक्त करने और दुकान बंद होने के समय ऐसे क्षेत्रों पर भ्रमण करने की सुझाव दिए, जिसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने इसे प्रमुखता से लागू करने और ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाने के निर्देशित किया।

One thought on “वार्डो से कचरा डंप साइट खत्म करना होगा सभी का लक्ष्य-कमिश्नर चंद्रवंशी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *