• Thu. Nov 13th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

ओ पी चौधरी बाहरी और मैं इस गांव का बेटा, प्रकाश नायक

Bychattisgarhmint.com

Oct 22, 2023

रायगढ़ , रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्रजित नायक पूर्वांचल में जनसंपर्क के दौरान विधायक प्रकाश नायक ने ओपी चौधरी को बाहरी कहते हुए अपने आप इस गांव का बेटा बताया । इन दिनो विधायक प्रकाश नायक पूर्वांचल क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे है , प्रकाश नायक अभी जमगांव मनुअपाली नवापारा, कोयलांगा, लोइंग,महापल्ली, बनोरा, डीपापारा आदि गांव। में भ्रमण कर रहे है प्रकाश नायक ने बताया की मैने इस क्षेत्र में 37 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए । कोयलंगा से डीपापारा में 600 मीटर की सड़क का निर्माण , कोयलांगा को जोड़ने के लिए पुर नाला में पुलिया का निर्माण, ग्रामीणों के लिए चबूतरा, और एक क्लब हाउस का निर्माण करवाया । इस बात की पुष्टि के लिए जब ग्रामीणों से संपर्क किया गया तो ग्रामीणों ने बताया की कोयलांगा के क्लब हाउस अभी तक अधूरा है लगभग 2 वर्षो से क्लब हाउस का कार्य चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हुआ है क्लब हाउस की छत का निर्माण अभी तक नही हुआ । और न ही क्लब हाउस की दीवारों की छपाई हुई है । गांव के लोगो ने बताया की कोयलांगा से लिपसपाली को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण के लिए कई वर्षो से मांग की जा रही है पर अभी तक उसका वर्क ऑर्डर पास नही हुआ ।गांव के चबूतरा का कार्य भी अधूरा है । ग्रामीणों ने बताया की गांव का क्लब हाउस विधायक जी के सारे निर्माण कार्य की पोल खोल रहा है ।

विधायक प्रकाश नायक ने लगातार ओपी चौधरी के ऊपर चुनावी हमला करते हुए कहा की ओपी चौधरी खरसिया विधानसभा के है और खरसिया विधानसभा से हारने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने उनको रायगढ़ से चुनाव का टिकट दे दिया । साथ ही विधायक प्रकाश नायक ने कहा की ओपी चौधरी हारे हुए प्रत्याशी है , उनको खरसिया की जनता नकार चुकी है , और अब रायगढ़ की जनता की बारी है , मुझे पूरा भरोसा है की रायगढ़ की जनता उन्हें वापस खरसिया भेज देगी और विधायक प्रकाश नायक को फिर से अपना विधायक चुनेगी ।

50 thoughts on “ओ पी चौधरी बाहरी और मैं इस गांव का बेटा, प्रकाश नायक”
  1. I’ve been active for half a year, mostly for providing liquidity, and it’s always accurate charts. The dashboard gives a complete view of my holdings.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *