सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 अक्टूबर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर और प्रभारी अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एफएसटी और वीएसटी टीम को जिले के डोंगरीपाली थाना अंतर्गत बिरनीपाली बैरियर में ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रहे गणेश जगत से एक लाख छह हजार 990 रूपए नगद प्राप्त हुआ है, जिसका संतुष्ट जवाब टीम को नही दिया गया। प्राप्त नगद राशि पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है। जांच टीम में चैतन कुमार जायसवाल, निलेश राव, सुशील यादव और प्रमोद साहू सहित अन्य सहयोगी शामिल थे।