नगर निगम ऑडिटोरियम में हुआ विविध कार्यक्रम
निबंध प्रतियोगिता में दीपाली एवं चित्रकला में नितिन रहे प्रथम
रायगढ़, 25 दिसम्बर2023/ पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर आज शाम नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में अटल संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के वरिष्ठ कवियों के साथ नवदित कवियों-कवित्रियों ने हिस्सा लेकर अपने कविता के माध्यम से समा बांधे रखा। वहीं विद्यार्थियों ने नाट्य के माध्यम से सामाजिक संदेश की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में श्री वेदमणि सिंह ठाकुर, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्रीमती आशा मेहर, श्रीमती सुधा देवांगन, श्री श्याम नारायण श्रीवास्तव, श्री हेमचंद पांडे, श्री अरविंद सोनी, श्री के.एल.गुप्ता, श्री राम गोपाल शुक्ल, श्रीमती आरती मेहर, श्री भोजराम पटेल, श्रीमती धनेश्वरी धरा देवांगन, श्रीमती स्वाति पंड्या, सुश्री सुशीला साहू एवं सुश्री अनुराधा शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके ओजपूर्ण कविताओं का पठन करते हुए अपने स्वरचित रचनाओं से श्रोताओं को बांधे रखा। श्रोताओं ने उनकी रचनाओं को सुनकर सराहना करते हुए तालियों की गड़ गड़ाहट से पूरी ऑडिटोरियम को गुंजायमन किया।
इस अवसर पर पार्षद श्री सुभाष पाण्डेय, पार्षद श्री पंकज कंकरवाल, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के.कंवर, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीक्षण यादव सहित, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने नाट्य के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश
केजी आर्ट एंड साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों ने ‘सुशासन दिवस जागरुकता’ थीम पर मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें मुख्य रूप से नारायण पटेल, सुनील चौहान, एकांश पटेल, दीपक सिदार, जाकिर खान, रोशन, प्रमोद, पीतांबर, भूमिका, तृप्ति, खुशाली, कांति, प्रिया, अल्तमा, जाकिर, रिया एवं कांति ने बेहतरीन अभिनय किया। इसी प्रकार उत्तम मेमोरियल कॉलेज की दीपा बैरागी एवं उनके सहयोगियों ने बेटी बचाओ एवं नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को सामाजिक संदेश दिया। प्रस्तुतियों को दर्शको ने खूब सराहना की।
ये रहे विजेता
अटल संध्या कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चक्रधर नगर हाई स्कूल से दीपाली चौहान प्रथम, गुरु द्रोण स्कूल के आदर्श साहू द्वितीय तथा जूटमिल शा.उ.मा.विद्यालय के हनी शर्मा तृतीय रहे। इसी प्रकार चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में सैंट टेरेसा स्कूल के नितिन चौहान प्रथम एवं विनायक राठिया द्वितीय तथा आदर्श बाल मंदिर स्कूल की कु.कृष्णा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही।