• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

विकसित भारत संकल्प यात्रा: शिविर के माध्यम से 1.50 लाख से अधिक लोगों ने ली शासकीय योजनाओं की जानकारी 

Bychattisgarhmint.com

Jan 1, 2024

योजनाओं का लाभ लेने शिविर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग, पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक 
रायगढ़, 1 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी ब्लॉक में कार्ययोजना अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जा सकें। आज जिले में 142 शिविर के माध्यम से लगभग 1 लाख 51 हजार 617 लोगों ने शासन की योजनाओं की जानकारी ली है।
        उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इन शिविर स्थलों में एलईडी स्क्रीन मोबाइल वैन पहुंच रही है। जिसमें एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी जनसामान्य को दी जा रहीं हैं। शिविर स्थल में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। जिसमें पुरूषों की तुलना में महिलाओं की उपस्थिति अधिक देखी जा रही हैं। जहां पुरूषों की उपस्थिति 68 हजार 247 रही, वहीं महिलाओं की उपस्थिति 82 हजार 301 रही है। यहां आयोजित शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए जनसामान्य को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित कर रहे हैं। 
       आयोजित शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, जीवन ज्योति बीमा, केसीसी, जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। शिविर में लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।
आज इन ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर
कार्ययोजना अनुसार जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 2 दिसंबर को विकासखंड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत बैरागी एवं रतनपुर, विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत ढोरम एवं टेरम, विकासखंड खरसिया के ग्राम पंचायत नवागांव और जबलपुर, विकासखंड लैलूंगा के ग्राम पंचायत जमाबहार एवं खेड़आमा, विकासखंड पुसौर के ग्राम पंचायत महलोई तथा कांदागढ़, विकासखंड रायगढ़ के ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा एवं पतरापाली (पूर्व) एवं विकासखंड तमनार के ग्राम पंचायत औराईमुड़ा तथा बरकसपाली में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *