जिले के सभी सीएमओ एवं नगर निगम के अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक
रायगढ़ 05 से 8 जनवरी तक नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह और शाम की दो पाली में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन होगा। इसके बाद नगरीय निकायों में शिविर लगेगा। शिविर के पूर्व संबंधित विभागों से संपर्क कर सामंजस्य स्थापित करें, ताकि शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हो सके।


उक्त बातें कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार की शाम आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने सबसे पहले शिविर में लगने वाले स्टॉल की जानकारी दी और अभी से इसकी तैयारी शुरू करने की बात कही। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत,पीएम ई बस सेवा, कायाकल्प शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान औसंरचना, आर सी एस उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन, स्वामित्व योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई और योजना से संबंधित अधिकारियों को लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।इन सभी योजनाओं से संबंधित जिला स्तर के अधिकारियों से कंसल्ट कर इंस्टॉल की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों ड्यूटी रोस्टर की भी जानकारी दी गई। इसमें डे नोडल को सभी योजना से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने और विधिवत रूप से कार्यक्रम का आयोजन करने कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने की बात कही गई। इस दौरान शिविर स्थलों की भी जानकारी दी गई। निगम क्षेत्र में 07 जगह शिविर का आयोजन होगा, जो सभी 48 वार्डों के लिए रहेगा। शिविर सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से 6:00 बजे तक आयोजित होगा। एक जगह संकल्प भारत शिविर वैन के आने पर स्वागत करने और स्टैंडर्ड फ्लेक्स बैनर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव सहित सभी दे नोडल अधिकारी एवं विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Your blog posts are always top-quality.
Your blog posts are always top-quality.