रायगढ़, 11 जनवरी 2024/ भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु भारत सरकार के दिए गए निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणियों में पंजीयन वेब पोर्टल https://pmawards.gov.in के माध्यम से किया जाना है। पंजीयन किए जाने की तिथि 31 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है।