• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने फहराया तिरंगा , हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

Bychattisgarhmint.com

Jan 26, 2024

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति, विभागों ने निकाली झांकी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

रायगढ़, 26 जनवरी 2024/ रायगढ़ में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने झंडा फहराया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।  
           वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने सभी को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम तक पहुंचाने वाले सभी विभूतियों को नमन किया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों के कारण विगत लगभग एक दशक में देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की है, जिसके कारण एक ओर जहां प्रत्येक देशवासी का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है। अनेक क्षेत्रों में भारत, विश्व का नेतृत्व कर रहा है। हमारे गणतंत्र की गौरवगाथा से देश और प्रदेश के विकास को नए पंख मिले है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि अपनी भूमिका का हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से निर्वहन करेंगे।
              समारोह में 12 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई। इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
           गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री विजय अग्रवाल, श्री उमेश अग्रवाल, श्री गौतम अग्रवाल, श्री अरूणधर दीवान, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम श्री गगन शर्मा, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का उत्कृष्टता पूर्वक संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल व व्याख्याता श्रीमती रंजीत कौर घई ने किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *