निगम कार्यालय टाउन हॉल में 7.30 में हुआ ध्वजा रोहण
रायगढ़। निगम कार्यालय टाउन हॉल में 26 जनवरी को आन, बान, शान से तिरंगा लहराया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सुबह 7.30 बजे मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने सभी को अपने कार्य पूर्ण निष्ठापूर्वक करने की बात कही।
मेयर श्रीमती काटजू ने कहा की सन 1950 आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। सविधान के तहत सभी को मौलिक अधिकार मिला है। इसी तरह सभी को मौलिक कर्तव्य भी मिला हुआ है। आज के दिन हम सभी का यही संकल्प होना चाहिए कि जिसतरह हम अपने मौलिक अधिकार को लेने के लिए आगे रहते हैं, उसी तरह हम सभी को अपने मौलिक कर्तव्य के तहत कार्य करना चाहिए। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि आज कार्यालय अंतर्गत अपनी ड्यूटी के साथ अन्य फील्ड में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसमें सभी कर्मचारियों को अपने पद प्रतिष्ठा पर गर्व होना चाहिए। संविधान के तहत सभी के लिए समानता का अधिकार है। आज हम अपनी परिश्रम और काबीलियत के दम पर सर्वोच्च पद प्राप्त कर सकते हैं, उसपर आसीन हो सकते हैं। पद की पहचान और गौरव तभी बनी रहेगी जब हम पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य से अपने कार्य को करें। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कार्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गांधी चौक पर किया गया ध्वजा रोहण
निगम कार्यालय में ध्वजा रोहण के बाद करीब 8.00 बजे गांधी चौक पर मेयर श्रीमती काटजू ने ध्वजा रोहण किया। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान वहां साफ सफाई कर रहे सफाईकर्मियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने उन्हें सम्मानित किया और इसी तरह ईमानदारी से अपना कार्य करने की बात कही।
Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Danatoto
sell USDT in Manchester
Ziatogel
Koitoto
Luxury777
Ziatogel
medyum
Alpaca Finance
Koitoto
dingdongtogel
top 10 online casinos ontario
crypto technical analysis bot
build your own crypto trading bot
crypto trend prediction AI
crypto trading automation tools