निर्धारित तिथि तक पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों को विभिन्न परीक्षा के लिए जिले के युवा केन्द्रों के माध्यम से दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
रायगढ़, 29 जनवरी 2024/ भारतीय वायुसेना (अग्निपथ वायु)एवं थलसेना (अग्निवीर)भर्ती के लिए पोर्टल आधारित पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसके तहत वायुसेना (अग्निपथ वायु)हेतु पंजीयन तिथि गत 17 जनवरी से प्रारंभ हो गयी है जो 6 फरवरी 2024 तक पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in में निर्धारित की गई है। इसी तरह थलसेना (अग्निवीर)हेतु पंजीयन तिथि 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक www.joinindianarmy.nic.in पोर्टल में निर्धारित किया गया है। आवेदक संबंधित पोर्टल में पंजीयन कर भर्ती की कार्यवाही में भाग ले सकते है। निर्धारित तिथि तक पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों को विभिन्न परीक्षा के लिए जिले के युवा केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।