रायगढ़, 14 फरवरी 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एन.मंडावी के मार्गदर्शन में आज जिला प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, आरएमएनसीएचए डॉ.राजेश मिश्रा की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम सभाकक्ष में मातृ मृत्यु के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें मातृ मृत्यु की जानकारी लेते हुए चर्चा की गई। गर्भवती माता का प्रसव केवल संस्था में कराने एवं एएनसी की चार जांच समय पर कर आयरन व कैल्शियम की दवा खाने हेतु हिमोग्लोबिन की जांच, यूरिन एल्बुमिन जांच, सिकलिन जांच गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिये गये तथा प्रसव के दौरान प्रशिक्षित नर्सो की व्यवस्था, एएनएम द्वारा प्रसव तिथि पूर्व हाई रिस्क महिलाओं की जानकारी लेने व मृत्यु दर को नियंत्रित करने के संबंध में बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, स्त्रीरोग चिकित्सक, संबंधित क्षेत्र की एएनएम, महिला पर्यवेक्षक, एम.ओ.एलएससीएस बढ़ाने, नियमित समय से ड्यूटी आने के लिये तथा एनीमिक गर्भवती माता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।