09 मार्च रायगढ़। माह सितंबर 2023 में थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरपाली में खेत पर एक युवक की लाश मिली थी जिसकी पहचान संतोष प्रजापति पिता कामता प्रसाद प्रजापति उम्र 23 साल निवासी आमापाली के रूप में हुआ। मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसान एवं दोस्तों से पूछताछ कर जांच किया गया जिसमें मृतक संतोष के अंजली थनापत के साथ प्रेम संबंध की जानकारी मिली । मृतक के करीबी गवाहों ने बताया कि अंजली और उसका भाई निकेत दोनों संतोष को बार-बार रुपए मांग कर परेशान और आये दिन झगडा विवाद करते थे। उनके झगड़ा विवाद रुपए मांगने को लेकर संतोष शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 306, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित (1) अंजली थनापत पिता भीष्म देव थनापत उम्र 24 साल , निकेत थनापत पिता भीष्म देव थनापत उम्र 21 साल दोनों निवासी ग्राम आमापाली थाना जूटमिल के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
युवक के आत्महत्या के मामले में जूटमिल पुलिस ने युवती और उसक भाई को दुष्प्रेरण के अपराध में की गिरफ्तार

Оформите займ https://zaimy-65.ru онлайн без визита в офис — быстро, безопасно и официально. Деньги на карту за несколько минут, круглосуточная обработка заявок, честные условия и поддержка клиентов 24/7.