• Tue. Jul 1st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की हुई समीक्षा बैठक

Bychattisgarhmint.com

May 15, 2024

रायगढ़, 15 मई 2024/ सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य ग्राम पंचायत समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। जिसमें विकासखंड अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों को एजेण्डावार चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा व जिला समन्वयक सुश्री वंदना गुप्ता उपस्थित रही।
बैठक में फील्ड विजिट रिपोर्ट लेना एवं चर्चा करना, ए.टी.पी. में दूरस्थ क्षेत्र के कार्य योजना पर चर्चा, क्षतिपूर्ति पर समीक्षा, सिकल- सेल जाँच की स्थिति, किशोरी माताओं की बैठक की स्थिति पर चर्चा, खतरे वाली गर्भवती के यहां परिवार भ्रमण, मोबाईल वीडियो और ऑडियो के उपयोग की स्थिति, मितानिनों द्वारा किये जा रहे परिवार भ्रमण की फालोअप की स्थिति, कमजोर एमटी की पहचान कर उनको मजबूत बनाने की स्थिति एवं कार्ययोजना, सुरक्षित पेयजल एवं दस्त अभियान, मोबाईल एकेडमी, व्ही.एच.एन.सी की कार्ययोजना एवं खर्च बचत रजिस्टर पर चर्चा, 01 से 01 वर्ष के बच्चों की संख्या ब्लॉकवार, 1 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या, ब्लॉकवार, गर्भवती की संख्या हेडकाउंट अनुसार जानकारी, गर्भवती महिलाओ, किशोरियों को स्वयं की स्वच्छता के बारे में, अच्छे स्पर्श व बूरे स्पर्श के बारें में किशोरियों को मासिक बैठक के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *