एयर कंडीशनर को 25-26 डिग्री पर चलाएं, फिल्टर की नियमित सफाई करें, इससे कंप्रेशर पर नहीं पड़ेगा दबाव,विद्युत विभाग ने दी सलाह
विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति में शिकायत निवारण के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
रायगढ़, 1जून 2024/ जिले में भीषण गर्मी के मद्देनजर वर्तमान समय में सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों पर अधिकतम भार विद्यमान है। जिसके सुरक्षा हेतु विद्युत विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि छोटी छोटी सावधानियों से घरेलू उपकरणों व ट्रांसफार्मरो को सुरक्षित रखा जा सकता है। ट्रांसफार्मर में विद्युत भार कम करने एयर कंडीशनरों को न्यूनतम 25-26 डिग्री या उससे अधिक में चलाने एवं घर में कमरों में अनावश्यक चल रहे विद्युत उपकरण को बंद रखने की अपील की हैं। जिससे ट्रांसफार्मरों में भार कम होने के साथ ही घरेलू उपकरण भी सुरक्षित रहेंगे।
विद्युत विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रांसफार्मरों पर अधिकतम भार होने के कारण उससे समय-समय पर निकलने वाली चिंगारी से कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनायें हो रहीं हैं। उन्होंने जनसामान्य को ट्रांसफार्मर के आस पास साफ –सफाई रखने का अनुरोध किया है। कई स्थानों पर जांच में यह पाया गया है कि नागरिक अपने एयर कंडीशनर को 16 से 19 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं। जिससे उनके ए०सी० तथा उनके घर, व्यवसाय के अन्य उपकरणों के साथ-साथ विद्युत ट्रांसफार्मरों पर भी अधिक भार पड़ता है। जिससे एसी अन्य उपकरण तथा विद्युत ट्रांसफार्मर भी जल्दी खराब होते हैं तथा उनमें आग लगने की आशंका भी बढ़ जाती है। विभाग ने अपील की है कि जनसामान्य अपने एयर कंडीशनरों को न्यूनतम 25-26 डिग्री या उससे अधिक तापमान पर ही चलायें। एसी के फिल्टर को नियमित साफ करें और रूटीन सर्विसिंग करवाएं। जिससे एयर कंडीशनर के कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना भी काफी कम हो जायेगी। साथ ही ट्रांसफार्मरों पर भी भार कम होगा। विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए जन सामान्य से सहयोग की अपील की है ताकि आम नागरिकों को ऐसी भीषण गर्मी में व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति की सेवा प्रदान की जा सके।
विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति में शिकायत निवारण के लिए इन नंबरों पर कर सकते है संपर्क
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के उद्देश्य से सभी वितरण केन्द्रों पर फ्यूल कॉल शिकायतों को दर्ज करने के लिये कनिष्ठ यंत्रियों के मोबाइल नम्बर प्रसारित करने करने के साथ ही सभी कार्यालयों में भी अंकित कराये गये हैं। जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार के विद्युत अवरोध, विद्युत आगजनी अथवा आपात स्थिति होने की स्थिति में निम्नलिखित टेलीफोन / मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिसमें जोन-एक एवं जोन दो रायगढ़ के लिए 7762222935 एवं 7762220121 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह कनिष्ठ यंत्री रायगढ़ (ग्रामीण) के लिए 7828275980, कनिष्ठ यंत्री किरोड़ीमल नगर के लिए 9109315563, कनिष्ठ यंत्री गेरवानी 9406145047, कनिष्ठ यंत्री घरघोड़ा 7828237069, कनिष्ठ यंत्री कुडुमकेला 8349779209, कनिष्ठ यंत्री तमनार 8269660555, कनिष्ठ यंत्री करवाही 8269660555, कनिष्ठ यंत्री धरमजयगढ़ 7587768777, कनिष्ठ यंत्री हाटी एवं कापू के लिए 7869006128, कनिष्ठ यंत्री खम्हार 8319027845, कनिष्ठ यंत्री चरखापारा 8770028378, कनिष्ठ यंत्री लैलूंगा एवं कटकलिया के लिए 9893164526, कनिष्ठ यंत्री कोड़ातराई 9406265565, कनिष्ठ यंत्री पुसौर 9425572104, कनिष्ठ यंत्री कुसमुरा एवं नंदेली के लिए 9407935321, कनिष्ठ यंत्री खरसिया (शहर)9981287974, कनिष्ठ यंत्री खरसिया (ग्रामीण)9098420478, कनिष्ठ यंत्री तुरेकेला 8435743277, कनिष्ठ यंत्री एडू 6264816082 एवं कनिष्ठ यंत्री चपले के लिए 9098420478 में संपर्क कर सकते है।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Luxury333
Pokerace99
shiokambing2
Danatoto
swap USDT in London
Linetogel
trade USDT in Madrid
Ziatogel
Anyswap
medyumlar
Koitoto
how to sell USDT in Indonesia
best ontario online casinos
backtesting crypto strategies AI
crypto trading bot API
AI trading strategies crypto
barcatoto login
ambitious women’s empowerment
justlend
justlend
excavari Ilfov
Porn
Udintogel
ufasnakes
UFABET
logopedie Constanta
terapia 3C Constanta
indratogel
Totobet
Pokerace99
kepritogel
dominobet
Thanks for making this topic easy to grasp.
Wonderful content, I learned a lot today.
Really helpful post, I learned a lot from this.
Helpful article, I’ll recommend it to friends.
I appreciate the effort you put into writing this.
Great job, your blog always helps me.
This post gave me a new perspective.
Ideal homes Vila Sol team
Very well explained, easy to understand.
fuck putin
Ideal homes Portugals team members
The providing liquidity tools are scalable features and fast transactions. Charts are accurate and load instantly.