रायगढ़, 10 जून 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम व मातृ-मृत्यु के संबंध में समस्त सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा, विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मृत गर्भवती महिलाओं की किन कारणों व किस कमी की वजह से इनकी मृत्यु हुई इनके बारें में गहनता से बिंदुवार समीक्षा की गई। हाई रिस्क गर्भवती माताओं की लाइन लिस्टिंग कर प्रसव होने तथा पश्चात तक फालोअप करने के लिये विशेष रूप से कहा गया साथ ही गर्भवती महिलाओं का एनीमिक होना व एनीमिक पाये जाने पर उनका सही ढंग़ से फालोअप लेना जैसे-आयरन व कैल्शियम की दवा का फालोअप करना, सही ढ़ंग़ से प्रत्येक एएनसी जांच पर उनका हीमोग्लोबिन, बी.पी, यूरिन शूगर, यूरिन एल्बुमिन की जांच का सही रिपोर्टिंग करना, सही वजन लेना, जिस महिला का हाई रिस्क हो तो उनका समय-समय पर ध्यान देना, उनके प्रसव से संबंधित पुराने रिकार्ड की समीक्षा करते हुए उनकी जांच पर विशेष ध्यान देने तथा मितानिन एएनएम, द्वारा गृह भेंट, घर में जाकर उनके स्वास्थ्य के बारें में विस्तृत जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास के साथ संयुक्त रूप से बैठक संपादित की गई। जिसमें गंभीर कुपोषित बच्चों को शिशु विशेषज्ञ की सहायता से बच्चों का चिंहाकन कर एनआरसी सेंटर में रेफर करने के निर्देश दिए गए एवं आयुष्मान कार्ड सभी के लिये बनाने हेतु कहा गया। साथ ही डेंगू टीकाकरण के विषय पर भी चर्चा की गई।