शा.पीएमश्री नटवर इंग्लिश स्कूल हिन्दी माध्यम प्रथम
रायगढ़, 31 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री तरशिला एक्का एवं जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान-गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज शासकीय पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ के लेक्चर हाल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान शासकीय पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल (हिंदी माध्यम), द्वितीय स्थान शासकीय पीएम श्री घरघोड़ा एवं तृतीय स्थान शासकीय पीएम श्री विद्यालय लैलूंगा ने प्राप्त किया।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत जुलाई माह में रायगढ़ जिले के 7 विकास खंडों में विकासखंड स्तरीय गणित-विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर वहां से चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को एक प्रभारी शिक्षक के साथ आज के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया था। भीषण बारिश के बाद भी सभी विकास खण्ड के प्रतिभागी बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार ने बताया कि विद्यार्थियों से विज्ञान एवं गणित के अवधारणात्मक प्रश्नों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह एवं रुचि के साथ भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में पूरी की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले या विज्ञान से संबंधित किसी भी प्रकार की जिला स्तरीय आयोजन में आने वाले बच्चों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्राप्त बजट से उनके आने-जाने-खाने का खर्च भी समग्र शिक्षा वहन करेगी। क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में जी एवं नीट परीक्षा के प्रति उत्सुकता एवं जागरूकता भी बढ़ेगी।
कलेक्टर के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता प्रति माह आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रतिमाह 20 तारीख तक विकासखंडों में आयोजित कराकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। एपीसी भुनेश्वर पटेल एवं भूपेंद्र पटेल ने अपने उद्बोधन में अधिक से अधिक बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेरित करने को कहा। इस प्रतियोगिता से बच्चों की तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता तथा आत्मविश्वास का भी विकास होना उन्होंने बताया। उन्होंने बताया कि जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर माह में इसी प्रकार की जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर दिसंबर माह में मेगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी रायगढ़ जिले में किया जाएगा। आज के जिला स्तरीय की प्रतियोगिता का संचालन डॉ.नरेंद्र पर्वत, श्री विकास मिश्रा, श्रीमती मेघा अग्रवाल के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय उच्च प्रतियोगिता को और भी ज्यादा हाईटेक करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया जाएगा। आभार प्रदर्शन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल ने किया।