21 सितंबर राजस्व एवं न्यायिक अधिकारियों की हुई बैठक
रायगढ़, 31 अगस्त 2024/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ के सभागार में आज राजस्व अधिकारियों एवं न्यायिक अधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 21 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की रणनीति तैयार की गई। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत 2024 को सफल बनाने हेतु तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें न्यायालय में लंबित राजी नामा योग्य आपराधिक मामले, पानी एवं विद्युत बकाया तथा बैंक रिकवरी के प्री-लिटिगेशन व अन्य मामले राजीनामा हेतु रखे जाने एवं अन्य छोटे आपराधिक मामलों जिसमें यातायात उल्लंघन के मामले भी शामिल कर निराकृत किये जाने वाले मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेंद्र कुमार जैन, कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल, कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री पुष्कर शर्मा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रायगढ़ संतोष आदित्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ श्री देवेंद्र साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री शीलू सिंह, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ डॉ. वर्षा बंसल, सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अंकिता मुदलियार, जिला जेल अधीक्षक रायगढ़ श्री एस.पी. कुर्रे, एडिशनल कलेक्टर रायगढ़ श्री धनराज मरकाम सम्मिलित हुए।
Pokerace99
Danatoto
Pasarantogel
Koitoto
almanya medyum
dingdongtogel
best ontario online casinos
automated crypto scalping bot
AI crypto signals
AI trading for Ethereum
barcatoto