• Wed. Oct 29th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

दीपान्निता सरकार के कथक ने बांधा समा

Bychattisgarhmint.com

Sep 8, 2024

मंच पर उतरा लखनऊ घराने और जयपुर घराने का बेजोड़ संगम

दिल्ली से पहुंची कथक नृत्यांगना सुश्री दीपान्निता सरकार की ने चक्रधर समारोह की दूसरी शाम मंच पर प्रस्तुति दी। नृत्य के दौरान उनकी भाव भंगिमाओं और मुद्राओं ने पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। दीपान्नीता सरकार कथक के लखनऊ घराने की हैं और प्रस्तुति दे रहे कलाकार सौरभ जयपुर घराने से ताल्लुक रखते हैं। इस तरह मंच पर लखनऊ और जयपुर घराने का बेजोड़ संगम दर्शकों को देखने को मिला। पूरी प्रस्तुति के दौरान नर्तकों की
पखावज, हारमोनियम बांसुरी और तबले के साथ संगत देखते ही बनती थी। दर्शकों ने 

दीपान्निता ने राजा चक्रधर सिंह के कला के क्षेत्र में उनके गौरवशाली योगदान को किया नमन
हम कथक कलाकारों को राजा चक्रधर सिंह के बारे में पढ़ाया जाता है। हम कलाकार बचपन से उनके कला अवदानों के बारे में सीखते आए हैं। आज उनकी नगरी में हमे अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिल रहा है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

40 thoughts on “दीपान्निता सरकार के कथक ने बांधा समा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *