• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

20 सितंबर को होगा श्रमदान से केलो महा सफाई अभियान

Bychattisgarhmint.com

Sep 14, 2024

खर्रा घाट से मरीन ड्राइव दोनों ओर की की जाएगी सफाई


रायगढ़। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक विशेष सफाई अभियान शहर में आयोजित होंगे। इसमें 20 सितंबर 2024 को श्रमदान से केलो नदी महा सफाई अभियान आयोजित होगा। शनिवार को निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बैठक लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बताया कि 17 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रैली के लिए रवाना करना है। रैली रामलीला मैदान, घड़ी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, गांधी प्रतिमा, हंडी चौक, गौशाला चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान में खत्म होगी। इसी तरह 18 सितंबर 2024 की सुबह 11 बजे मानव श्रृंखला नटवर स्कूल में बनाया जाएगा। इस दौरान शहर वासियों को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के संदेश दिए जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से चंद्र नगर आवासीय परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा। 19 सितंबर की सुबह 7:00 से कलेक्ट्रेट परिसर की महा सफाई अभियान आयोजित होगी। इसी तरह सुबह 8:00 बजे से स्वच्छ वॉल पेंटिंग एवं स्वच्छ हस्ताक्षर ड्राइव किरोड़ीमल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, किरोड़ीमल शासकीय आर्ट एंड साइंस महाविद्यालय, केएमटी शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय में आयोजित होगा। 20 सितंबर को विशेष स्वच्छता श्रमदान केलो क्लिनीनेस ड्राइव सुबह 7:00 बजे से खर्रा घाट से मरीन ड्राइव दोनों ओर आयोजित होगा। 21 सितंबर को स्वच्छता साइक्लोथन सुबह 7:00 बजे से आयोजित होगा। यह नटवर स्कूल से शुरू होकर घड़ी चौक, सुभाष चौक होते हुए रायगढ़ स्टेडियम में खत्म होगा। 23 सितंबर को सुबह 7:00 बजे से शहर के सभी सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय की सफाई अभियान चलाई जाएगी। 24 सितंबर को वार्ड क्रमांक 5 चैतन्य नगर कॉलोनी के पास श्रमदान से सफाई कराई जाएगी। 25 सितंबर को सुबह 7:00 बजे से वार्ड क्रमांक 19 नगर पालिका निगम कार्यालय की श्रमदान से सफाई की जाएगी। 26 सितंबर को वार्ड क्रमांक 24 मा मेडिकोज के सामने श्रमदान से सफाई कराई जाएगी। इसी दिन दोपहर 3:00 से कमला नेहरू पार्क में स्वच्छ मेला स्वच्छ भारत फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को सुबह 7:00 से वार्ड क्रमांक 47 विजयपुर तालाब की सफाई श्रमदान से की जाएगी। 28 सितंबर को वार्ड क्रमांक 11 केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की सफाई सुबह 7:00 से श्रमदान से की जाएगी। 2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस नगर पालिका निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में सुबह 11:00 बजे से वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोडल, सहायक नोडल अधिकारी और समिति गठित गई है, जिसमें सभी की अलग-अलग भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी नोडल, सहायक नोडल अधिकारी एवं समिति के सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के सभी कार्यक्रमों में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है। इसी तरह कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक विशेष सफाई अभियान में शहर के सभी जनप्रतिनिधिगण, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण, शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *