• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर धर्मेश साहू ने केड़ार में निर्माणाधीन पानी टंकी का किया निरीक्षण

Bychattisgarhmint.com

Oct 26, 2024

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 अक्टूबर 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने विगत दिवस सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत केड़ार में निर्माणाधीन दो पानी टंकी का निरीक्षण किया। केड़ार के डेम के पास दो टंकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से एक का आधा निर्माण हो चुका है और दूसरे टंकी के नींव के लिए गड्ढा किया गया है। इन दोनों पानी टंकी के टेंडर, स्वीकृत राशि, निर्माण अवधि, पानी की आवक और वितरण आदि के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के प्रभारी अधिकारी कमल कंवर ने कलेक्टर धर्मेश साहू को जानकारी दी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, डीपीएम इजारदार सहित अन्य अधिकारी और पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *