• Mon. Jan 19th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जोबी कॉलेज ने कबड्डी में आयोजनकर्ताओं को दी पटकनी

Bychattisgarhmint.com

Oct 26, 2024

जोबी कॉलेज पहुंचे सेमीफाइनल में

रायगढ़ः- शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एक प्रमुख स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीडी कॉलेज में आयोजित बालक कबड्डी प्रतियोगिता में सुदूर ग्रामीण और आदिवासी अंचल से आए शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा के बालक वर्ग के कबड्डी खिलाड़ी उभर कर सामने आए। अपना कौशल साबित करते हुए उन्होंने पहले-पहल आयोजनकर्ता शासकीय पालू राम धनानिया महाविद्यालय को शिकस्त दी और लंच के बाद तमनार महाविद्यालय को 25-09 के अंतर से धाराशाही कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
बता दें कि इसके लिए टीम के कोच, सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद पटेल ने खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से तैयार किया था। उनकी रणनीति और तकनीक का सही प्रयोग करते हुए खिलाड़ियों ने लगातार पॉइंट्स बटोरे। प्रतियोगिता की शुरुआत से ही जोबी कॉलेज के खिलाड़ियों ने 6-8 पॉइंट की बढ़त बना ली थी। उनकी रक्षात्मक और आक्रामक रणनीतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए पीडी कॉलेज को 10-12 प्वाइंट्स से हरा दिया। पहले चरण में खिलाड़ियों के कप्तान श्री यशवंत कमलवंशी ने अपनी अद्भुत रेड और टैकल तकनीक से दर्शक दीर्घा में रोमांच बढ़ाया और खिलाड़ी श्री पुष्पराज की अपनी गति और चालाकी से विरोधी टीम के खिलाड़ियों को छू कर वापस अपनी सीमा में आने की महारत से तेजी से अंक दिलाए। वहीं, दूसरे चरण में तमनार कॉलेज से हुई स्पर्धा में जोबी कॉलेज के खिलाड़ी श्री ओम प्रकाश राठिया और श्री सुरेन्द्र पटेल ने अपनी मजबूत पकड़ और त्वरित निर्णय क्षमता से कई बार विरोधी खिलाड़ियों को आउट किया। जिसकी बदौलत जोबी कॉलेज सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर गया। उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान जोबी महाविद्यालय में प्रबंधन देख रहे प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार थवाईत भी रूचि पूर्वक लगातार दूरभाष पर थोड़ी-थोड़ी देर में मैच का हाल लेते रहे। मैच की समाप्ति के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी और उनकी प्रशंसा की।

38 thoughts on “जोबी कॉलेज ने कबड्डी में आयोजनकर्ताओं को दी पटकनी”
  1. Truy cập bắn cá 888slot 888 slot login , bạn có thể nhận ngay tiền thưởng từ giải Jackpot khi hạ gục boss thành công. YL, JDB, BBIN,… cung cấp hơn 1.000+ sinh vật biển bí ẩn đi kèm với hơn 55+ loài cá đặc biệt sở hữu hệ số nhân cực cao, cho phép bạn hốt gấp 750X tiền thưởng về túi. TONY12-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *