• Sun. Aug 31st, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

डाकघर एवं इंडिया पोस्ट पेमेंटस माध्यम से बनवा सकते है पेंशनरों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 

Bychattisgarhmint.com

Nov 8, 2024

रायगढ़, 8 नवम्बर 2024/ केन्द्र एवं राज्य सरकार की नौकरियों से रिटायर हुए कर्मचारियों को पेंशन मिलती रहे, उसके लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र यानि लाइफ  सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। वर्तमान में इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक द्वारा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 01 नवंबर से 30 नवबंर 2024 तक चलाया जा रहा है जिसमें फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक और फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की सहायता से दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिक पेंशन भोगियों को उनके घर/ दरवाजे के सबसे नजदीक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
              यह सेवा वृद्ध पेंशनभोगियों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में भौतिक रूप से जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पेंशनभोगी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जाने वाली डोरस्टेप डिजिटल लाइफ  सर्टिफिकेट सेवा के माध्यम से या डाकघर की गूगल प्ले स्टोर के पोस्ट इन्फो एप के सर्विस रिक्वेस्ट सुविधा के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेगें। इसके लिए पेंशनभोगी को केवल निकटतम डाकघर या डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना होगा अथवा पोस्ट इन्फो एप के माध्यम से डीएलसी बनाने के लिए रिक्वेस्ट भेजनी होगी। डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक द्वारा डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट तैयार करने के लिए जीएसटी सहित 70 रुपये का शुल्क लिया जाता है एवं आधार नंबर और पेंशन विवरण प्रदान करना होगा। प्रमाण पत्र तैयार करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर पेंशनभोगी को उसके मोबाइल नबर पर पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा और प्रमाण पत्र को https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login  पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक द्वारा यह सुविधा छत्तीसगढ़ के 134 उप डाकघरों एवं प्रधान डाकघरों में कैंप शिविर के माध्यम से भी प्रदान की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डाकघरों एवं इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *