• Mon. Jun 30th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बच्चों में दक्षता जांचने 4 दिसम्बर को होगी परख परीक्षा 

Bychattisgarhmint.com

Nov 30, 2024

रायगढ़, 30 नवम्बर 2024/ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) नई दिल्ली के द्वारा बच्चों में दक्षता जांचने के लिये पूरे भारत के चयनित स्कूलों में कक्षा तीसरी, छठवीं और नवमीं के बच्चों की परख परीक्षा ली जाएगी। उक्त परख परीक्षा पूरे भारत में एक साथ आगामी 04 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें चयनित स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। उक्त परीक्षा के लिये सभी स्कूलों के लिये फील्ड इन्वेस्टिगेटर की नियुक्ति की जा चुकी है। इनका विधिवत प्रशिक्षण डाइट के द्वारा दिया जा चुका है। इसके अलावा चयनित स्कूलों के लिये एक पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई है जिसके पर्यवेक्षण से पूरा परीक्षा संचालित होगी।।
जिले में 110 स्कूल चयनित 
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली द्वारा रायगढ़ जिले के 110 स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमें रायगढ़ ब्लॉक से 40 स्कूल, पुसौर ब्लॉक से 06 स्कूल, तमनार ब्लॉक से 06 स्कूल, लैलूँगा ब्लॉक से 12 स्कूल, धरमजयगढ़ ब्लॉक से 21 स्कूल, खरसिया ब्लॉक से 18 स्कूल और घरघोड़ा ब्लॉक से 07  का चयन किया गया है।
परख की कराई गई पूर्व तैयारी
राज्य कार्यालय एवं जिला कार्यालय के निर्देश के अनुसार जिले के सभी 2563 स्कूलों में कक्षा क्षा तीसरी, छठवीं और नवमीं में अध्ययन करने वाले सभी बच्चों को प्रतिदिन पहले कालखण्ड में परख परीक्षा की तैयारी कराई गई। साथ ही राज्य कार्यालय द्वारा दिनांक 18, 25 एवं 29 नवम्बर 2024 को मॉक टेस्ट लिया गया। जिसमें प्रश्न पुस्तिका राज्य कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया था। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी प्रश्नपुस्तिका तैयार कर तैयारी कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *