दिसंबर 2023 से अब तक रायगढ़ जिले में 21 हजार आवासों का निर्माण हुआ पूर्ण, पूरे प्रदेश में यह सर्वाधिक
6 हजार हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि होगी जारी, 3 हजार नए आवासों को मिलेगी स्वीकृति
रायगढ़, 29 मार्च 2025/ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर 30 मार्च को रायगढ़ जिले में पीएम आवास हितग्राहियों के महागृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें रायगढ़ जिले के 21 हजार आवासों का महा गृह प्रवेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से इन आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर 6 हजार हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि भी जारी जाएगी। साथ ही 3 हजार नए हितग्राहियों के लिए आवास निर्माण को स्वीकृति भी प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित महा गृह प्रवेश उत्सव के भव्य आयोजन में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश के लाखों ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराएँगे तथा नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट करेंगे।
ग्रामीण परिवारों के खुद के पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। आवास निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही राशि जारी करते हुए हितग्राहियों के मकानों को पूरा करवाने का काम किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव द्वारा आवास निर्माण का काम पूरी तेजी से पूर्ण करवाने नियमित रूप से समीक्षा कर फील्ड स्तर पर हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। दिसंबर 2023 से अब तक की बात करें तो रायगढ़ जिले में करीब 21 हजार मकान पूर्ण कर लिए गए हैं। जो कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है।
पीएम आवास निर्माण गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। पीएम आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों के लिए वित्तीय सहायता से हितग्राहियों को बड़ी सहूलियत है। वहीं खुद का पक्का मकान बनने से उन्हें कच्चे मकान से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलने के साथ ही एक स्वच्छ वातावरण में रहने का अवसर मिलता है। हितग्राही के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में रायगढ़ जिले में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर होगा 21 हजार आवासों का महा गृह प्रवेश

Linetogel
Pokerace99
Pokerace99
Organismo Agenti e Mediatori (OAM) crypto
Danatoto
shiokambing2
Pasarantogel
medyumlar
Alpaca Finance
togelon login
Koitoto
best paying online casino ontario
best AI for cryptocurrency
automated crypto futures trading
AI for analyzing crypto whitepapers
AI for crypto tax reporting
barcatoto