रायगढ़, 16 अप्रैल 2025/ भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कारों के लिए वर्ष 2026 हेतु लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नामांकन प्रस्ताव 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। जिले के पात्र एवं योग्य व्यक्तियों के नामांकन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे 1 जुलाई 2025 तक प्रस्तावों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण कर कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें।
जारी निर्देशों के अनुसार जिले के पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 15 जुलाई 2025 तक संबंधित विभाग द्वारा भेजे जाने चाहिए। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सर्व विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे शासन के मापदंडों के अनुरूप योग्य उम्मीदवारों के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी प्रस्ताव प्रमाणित, सही और निर्धारित प्रारूप में समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत करेंगे।
गौरतलब है कि पद्म पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है।
पद्म पुरस्कार 2026 के लिए 31 जुलाई तक मंगाए गए ऑनलाइन आवेदन

Linetogel
shiokambing2
Danatoto
Danatoto
convert USDT in Rome
Pasarantogel
Ziatogel
Luxury777
swap USDT in Madrid
Ziatogel
Koitoto
medyumlar
online casinos in ontario
crypto arbitrage bot
AI crypto arbitrage